November 22, 2024

सिटी कोतवाली बालोद में नए थाना प्रभारी के कमान संभालने के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 दिन में आबकारी के 5 प्रकरण दर्ज, पांच आरोपी भेजे गए जेल

आरोपियों से कुल 308 देशी प्लेन पौवा कुल जुमला 55.440 ब्लक लीटर कीमती 24,640 रू. को किया गया जप्त

जुलाई माह में बालोद पुलिस के द्वारा अब तक आबकारी का कुल 20 प्रकरण किया दर्ज, थाना प्रभारी बोले: क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

बालोद। अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविकांत पाण्डेय एवं सायबर सेल बालोद के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 27-28/07/2023 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन / देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सांकरा ( जगन्नाथपुर), जामगांव बी, बुढ़ापारा बालोद, बाईपास बघमरा रोड़ बालोद के पास अवैध रूप से शराब की बिकी कर रहा है। सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम :- 01. डोमेन्द्र कुमार गोस्वामी पिता चांदगिरी उम्र 32 साल सा. सांकरा ज थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 32 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला 5.760 ब्लक ली. कीमती 2560 रू. बरामद कर अप.क्र 337 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 02. ईश्वरचंद देशमुख पिता शानू राम उम्र 33 साल सा. जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 35 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला 6.300 ब्लक ली. कीमती 2800 रू. बरामद कर अप.क्र 338 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

  1. अमित शर्मा पिता कमलेश शर्मा उम्र 28 साल ग्राम जामगांव बी थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 115 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला 20.700 ब्लक ली. कीमती 9200 रू. बरामद कर अप क 339/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
  2. शिशुपाल साहू उर्फ छोटे लोटिया पिता लीलाधर साहू उम्र 27 साल साकिन वार्ड क 07 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 73 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला

13.140 ब्लक ली. कीमती 5840 रू.रू. बरामद कर अप. क 340/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 05. ठाकुर राम सोनकर पिता रेसलाल सोनकर उम्र 29 साल सा. बुढ़ापारा बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 53 नग देशी प्लेन शराब कुल जुमला 9.540 ब्लक ली. कीमती 4240 रू. बरामद कर अप क 341/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। उक्त सभी आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

You cannot copy content of this page