November 22, 2024

नौकरी देने का वादा करके सता में आई,कांग्रेस सरकार संविदा कर्मचारियों को देने लगी नोटिस: राकेश यादव

बालोद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने प्रदेश सरकार पर संविदा कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित ना करने पर कहा कि नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस नोटिस देने लगी है। यादव ने कहा कि एस्मा लागू कर हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को अन्यायपूर्ण बताया ।सरकार ने इन कर्मचारियों में फूट डालने के लिए वेतन वृद्धि की घोषणा की है। जबकि सरकार अच्छी तरह जानती है महज दो तीन हजार पे बैंड कर्मचारियों को ही लाभ मिलेगा।यादव ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में संविदा, अनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। 5 वर्ष का कार्यकाल होने को है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना वादा पूरा नही किया। पूरे 5 वर्ष कार्यकाल में इस सरकार ने कर्मचारियों के साथ सिर्फ और सिर्फ छल किया है। इसी का नतीजा है कि कर्मचारियों सहित सभी कर्मी आज हड़ताल करने में मजबूर हैं । आगे यादव ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों के विषय पर गहराई से सोचने का चिंतन करने का समय है और उन पर कुछ निर्णय लेने का समय परंतु उन पर एस्मा लगाकर अत्याचार की परिकाष्ट कर रही है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को तो यह भी गवारा नहीं कि कोई उसके खिलाफ आवाज उठाएं। सभी की आवाज को बंद करने का काम यह सरकार करती है। सरकार को आइना दिखाए जाए तो जैसे कर्मचारियों पर एस्मा लागू किया है। ऐसी हरकतें यह भूपेश सरकार करती। श्री राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल इस बात को समझ ले कि उनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है। मैं उन्हें नसीहत देता हूं कि बहुत जल्दी अपना बोरिया बिस्तर समेट लें क्योंकि यह सरकार ने जो भी कहा उसके विपरीत ही कार्य किया है और आने वाले चुनाव में यह कर्मचारी इस सरकार को उनकी वादाखिलाफी पर जवाब देंगे।

You cannot copy content of this page