November 22, 2024

गुण्डरदेही के ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी कोमु निषाद चोरी के प्रकरण मे पहले भी जा चुका है जेल

बालोद। मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है। प्रार्थी सुधीर सोनी पिता हिमांचल सोनी उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड न0 9 हटरी बाजार गुण्डदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.07.2023 के रात 8.00 बजे से 28.07.2023 के सुबह 07 बजे के मध्य प्रार्थी के कमल ज्वेलर्स दुकान गुण्डरदेही में कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान के शटर के ताला को काटकर शटर को उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी एवं बेनटेक्स के ज्वेलरी किमती 27,700 रूपया को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपियो के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना गुण्डरदेही एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल से छुटे कोमु निषाद को 28.07.2023 को थाना लाकर पुछताछ किया गया जिन्होने बताया की 27.07.2023 को अपने साथी गणेश साहू, नागेश्वर सहारे निवासी दल्लीराजहरा को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया, जो दोनो नागेश्वर सहारे के मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 से 27.07.2023 के रात्रि गुण्डरदेही पहुंचने पर तीनो ने मिलकर चोरी करने की योजना बनाकर, हटरी बजार स्थित कमल ज्वेलर्स के ताला को तोडकर शटर उठाकर ज्वेलरी दुकान मे प्रवेश कर दुकान मे रखे चांदी वे बेनटेक्स के ज्वेलरी को चोरी कर चोरी के समान को तीनो बराबर हिस्सा मे बांट लिये है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गणेश साहू, नागेश्वर सहारे वापस दल्लीराजहरा चला गया है, बताने पर आरोपी कोमु निषाद के कब्जे से चोरी कर अपने हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी एवं घटना मे उपयोग किये लोहे की ब्लेड वाली कटर मशीन को जप्त किया गया। टीम के द्वारा दल्लीराजहरा जाकर आरोपी गणेश साहू व नागेश्वर सहारे के निवास स्थान से चोरी कर दोनो के हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 को जप्त कर आरोपियो को 29.07.2023 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, थाना गुण्डरदेही सउनि धरम भुआर्य, प्र. आर. भुनेश्वर मरकाम सायबर सेल बालोद, आर. योगेश सिन्हा, आर.विवेक शाही, आर. विपीन गुप्ता, आर. राहुल मनहरे, आर. आकाश दुबे सायबर सेल बालोद, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश्वर साहू थाना गुण्डरदेही का योगदान रहा।

ये हैं आरोपीगण

1. कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड न0 13 गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 2. गणेश साहू पिता शिवराज साहू उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड न0 25 दल्ली राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद 3. नागेश्वर सहारे पिता स्व शेषलाल सहारे उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड 26 वर्ष दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद जप्त मशरूका:- 01. चांदी एवं बेनटेक्स की ज्वेलरी किमती 27,700 रूपये 02. घटना मे उपयोग किये मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 व लोहा काटने का ब्लेड कीमती 20,100 रूपये

You cannot copy content of this page