एक्सपायर हो चुके लाइसेंस से हो रही पशुओं की खरीदी बिक्री, बजरंग दल ने पकड़ा मामला, समझाइश देकर छोड़ा, पशु तस्करी की जताई आशंका
बालोद । बालोद में पशुओं की खरीद के मामले में एक बड़ा मामला सामने आया है। नियमतः पशु की खरीदी बिक्री करने वाले व्यापारियों के लिए भी लाइसेंस जारी किया जाता है। लेकिन शुक्रवार को मवेशियों को हांकते ले जा रहे कुछ लोगों को जब बजरंग दल के लोगों ने रुकवा कर उनके लाइसेंस की जांच की तो कई लोगों के लाइसेंस एक्सपायरी मिले। इससे पता चलता है कि बिना किसी रिन्यूअल के अवैध तरीके से खरीदी बिक्री जारी है। इस पर बजरंग दल के लोगों ने शासन प्रशासन को नियम से कार्रवाई करने की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश सेन ने बताया शुक्रवार के 6 से 7 बजे के बीच में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा फिर मवेशी व्यापारियों को रोका गया। जिसमें कुछ लोगों के लाइसेंस जीवित थे और कुछ लोगों के लाइसेंस 3 साल से एक्सपायरी हो चुके हैं।कुछ लोगों के पास लाइसेंस वैध थे और कुछ व्यापारी आए ही नहीं थे। दूसरे लोग उनके नाम से मवेशी ले जा रहे थे। कुछ मजदूर और लोगों के पास लाइसेंस ही नहीं थे। उसके बाद भी लगातार मवेशी कुछ लोग बिना लाइसेंस के खरीदी बिक्री का काम जारी रखे है। और इन्हीं लोगों की वजह से अवैध तस्करी जैसे कार्य को अंजाम दिया जाता है। लाइसेंस और खरीदी बिक्री की पर्ची देखने के बाद उन्हें छोड़ा गया। पर कुछ लोगों के पास लाइसेंस ही नहीं थे और खरीदने वाले व्यक्ति भी उपलब्ध नहीं थे और उनका पर्ची भी नहीं था। उसके बाद भी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया। शासन प्रशासन को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और सही गाइडलाइन तैयार करना चाहिए। खेरथा बाजार से कल दोपहर 2 बजे के आसपास वहां से लोग मवेशी लेकर निकले थे और लगातार पैदल हांकते हुए लेकर आ रहे थे। जिसे हीरापुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रोका गया। बजरंग दल से बजरंग दल बालोद जिला संयोजक उमेश कुमार सेन सहित पांडे पारा से बजरंग दल सदस्य विक्की उपस्थित थे। व्यापारियों के पास मवेशियों को खिलाने पिलाने के लिए चारा पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं था। पूछने पर बताया गया कि चारा पानी का कोई व्यवस्था नहीं रहता हमारे पास। रोड में ही घास फूस चराते हुए ले जाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ करते हैं झूठी शिकायत
जिला संयोजक उमेश सेन ने कहा कि जब हम तस्करों के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो उल्टा उक्त तस्करों से जुड़े हुए लोग हमारे खिलाफ थाने में झूठी शिकायत करते हैं। संजारी थाना में ऐसे ही 12से 15 लोगों के द्वारा शिकायत की गई है। झूठा आरोप लगाते हैं कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के लोग उन्हें डरा रहे हैं जबकि हम ऐसा कुछ नहीं करते हैं। हमारा मकसद पशु तस्करी को रोकना है। शासन प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
क्या कहता है नियम
बालोद जिले के लाइसेंस धारी पशु व्यापारी