बालोद। थाना पुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता। थाना पुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की। घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त वाहन मारूती स्वीफ्ट कार रंग ग्रे क्रमांक MH-31-FA-7546 किमती 7,00,000/ रू0 एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1 क्विंटल 37 किलो किमती 13,70,000/ रू० वाहन सहित जुमला कीमती 20,70,000/ रूपये को किया गया जप्त ।आरोपी वाहन चालक फरार है।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग आनंद छाबड़ा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के प्रभारी पुलिस थाना पुरूर उप. निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई।
25.07.2023 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक मारुती स्वीप्ट कार क्रमांक MH-31-FA-7546 के चालक द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से महाराष्ट्र की ओर आ रही है। सूचना पर उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के पुलिस थाना पुरूर के सामने एन.एच.30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। इसके बाद मुखबीर से सूचना मिला कि राजाराव पठार के जंगल अंदर एक मारुती स्वीप्ट कार कमांक MH-31-FA-7546 को छोड़कर भाग गया है। सूचना पर मौके पर जाकर विधिवत् कार्यवाही कर वाहन की तलाशी लेने पर मारूती स्वीप्ट कार कमांक MH- 31-FA-7546 के पीछे सीट एवं वाहन की डिक्की में कुल 13 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1 क्विंटल 37 किलो किमती 13,70,000/ रू0 वाहन सहित जुमला कीमती 20,70,000/ रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं फरार आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार साहू आरक्षक लिखन साहू किशोर साहू, गुणेश यादव, छोटू सोनकर, उमाशंकर जारके, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा, डोमेन्द्र कुमार रावटे की सराहनीय भूमिका रही।
ये खबरें भी पढ़ें