Thu. Sep 19th, 2024

20 वर्ष बाद हुआ परसाही मिडिल स्कूल का उन्नयन, आभार जताने विधायक के पास पहुंचे ग्रामीण, सीएम ने की थी घोषणा

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार ने मानसून सत्र में अनुपूरक बजट मे 21 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का हाई स्कूल में उन्नयन किया. जिसमे गुण्डरदेही ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला परसाही का उन्नयन भी हाई स्कूल में हुआ । ग्राम परसाही के मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन का घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के जन्मदिन पर कलंगपुर में आयोजित कलार समाज के वार्षिक अधिवेशन के समय किया था जिसे अनुपूरक बजट में ला कर अपना वादा निभाया । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत परसाही मे जोगी सरकार के समय जुलाई 2003 से जनभागीदारी हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा था । सरकार बदलने के बाद से 15 साल भाजपा के शासन में सिर्फ आश्वासन मिला जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता गया । वर्तमान विधायक कुंवर सिंह निषाद ने चुनाव के समय ही हाई स्कूल उन्नयन का वादा किया था जिसे अथक प्रयास से पूरा किया जिससे ग्रामीणों में खुशी का लहर व्याप्त है और भूपेश है तो भरोसा है का नारा चरितार्थ होते देख रहा है । हाई स्कूल का उन्नयन होने से ग्राम पंचायत और ग्रामीणो को आर्थिक बोझ से मुक्ति भी मिलेगा ।

20 वर्ष बाद अपने बहुप्रतिक्षित मांग के पूरा होने पर राधेश्याम चेलक जनपद पंचायत सदस्य, ज्योति देवांगन सरपंच ग्राम परसाही , गजेन्द्र यदु पूर्व सरपंच एवं व्याख्याता, लखन लाल ठाकुर पूर्व सरपंच, सलीम खान जोन प्रभारी, परमेश्वर साहू पूर्व सरपंच, लोमश ऋषि देवांगन सरपंच प्रतिनिधि, जगन्नाथ ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष, तामेश्वर देवांगन, उमाकांत यदु , लमेश्वर साहू , दिनेश निषाद ,मनोहर कोठारी, हेमलाल यदु, सहित गणमान्य नागरिकों ने विधायक जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया ।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page