छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 23 जुलाई को बालोद में निकालेगी जबर हरेली रैली
बालोद। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना तीसरे वर्ष जबर हरेली रैली का आयोजन 23 जुलाई को बालोद में करने जा रही है। सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि रैली में बालोद जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी छत्तीसगढ़िया समाज को 23 जुलाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेवता दिया जा रहा है। बालोद ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष साहू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक – नाचा गम्मत, बैल गाड़ी जुलूस, वनांचल गेड़ी नृत्य, सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, बस्तरिहा मांदरी नृत्य,रेला पाटा, डंडा नृत्य,राऊत नाचा,आंगा, गड़वा बाजा,नव दुर्गा झांकी अखाड़ा प्रदर्शन,छत्तीसगढ़ महतारी के झाँकी आदि को शामिल किया जाएगा। रैली सुबह 9 बजे गंजपारा बुढ़ादेव शक्ति पीठ के सामने छत्तीसगढ़ महतारी अंगना से निकलेगी। दल्ली चौक, नया बस स्टैंड, शीतला मंदिर, जय स्तंभ चौक, मधु चौक, सदर रोड होते हुए चंडी मंदिर घड़ी चौक के बाद पटेल मैदान में समापन होगा।