November 22, 2024

संगीता सिन्हा : हिंदी के उच्चारण के लिए मुझे डांट पड़ती थी, गुरू जी के डांटने से मैं हिंदी विषय का उच्चारण सही ढंग से कर डाली…आज भाषण बेझिझक देती हूं

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव में विधायक हुई शामिल, छात्रों को वितरण की गई किताबें, प्रतिभावान छात्रों का किया गया सम्मान

बालोद। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बालोद में नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को विधायक संगीता सिन्हा ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। साथ ही छात्रों को शासन की योजना के तहत निशुल्क किताबों का वितरण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा स्कूल के प्राचार्य अरुण कुमार साहू एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीरसागर ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदन किया। पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी की प्रस्तुतीकरण स्कूल की छात्राओं ने किया । इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा , आज खुशी का पर्व है, इन बच्चों को देखकर मुझे भी अपने बचपन का दिन याद आ गया, जब मैं स्कूल जाती थी, तो एक बुजुर्ग टीचर थे, हिंदी के उच्चारण के लिए मुझे डांट पड़ती थी, उनके डांटने से मैं हिंदी विषय का उच्चारण सही ढंग से से कर डाली, आज वही मेरे गुरु की डांट मेरे जिंदगी में काम आ गई ,अब मैं जब भी विधानसभा मैं बोलती हूं और शासन की योजना को विभिन्न मंच में मुझे पढ़ने का अवसर मिलता है, तो मैं हिंदी अच्छे ढंग से पढ़ लेती हूं । उन्होंने छात्रों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई कर, अपना स्थान टॉप टेन में लाएं और हेलीकॉप्टर में उड़ने का मजा ले।


स्कूल के प्राचार्य अरुण साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की यह एक बेहतर योजना है, जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना ,जहां छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमने छात्रों को पढ़ने में रुचि बढ़े, वे अपने कैरियर के प्रति सजग रहें, और विज्ञान के क्षेत्र में उनका विकास और साथ ही रचनात्मक विकास से बच्चों के प्रतिभा का संवर्धन भी किया जा रहा है। स्कूल के बच्चे अपने प्रतिभा को आगे ले जा रहे हैं। उंन्होने कहा कि ऐसी शिक्षा दें, जिससे कि सामाजिक बुराइयां खत्म हो ।सरकार ने इस छत्तीसगढ़ राज्य की प्रति श्रेणी को पहचाना, यहां खनिज संपदा है, वनसंपदा है, लेकिन हमारी मनुष्य संपदा की तलाश करने के लिए ऐसा ही स्कूल दिया जाए, जहां ऐसी शिक्षा दिया जाए जिससे छात्रों का विकास हो सके। जब तक जन का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीरसागर ने नए प्रवेश लिए छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस अवसर पर स्कूल के 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मोंमेंनटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया, वहीं छात्र छात्राओं को शासन की योजना के तहत उन्हें निशुल्क किताबें भी वितरण की गई ।पश्चात प्राचार्य अरुण साहू ने साला परिवार की ओर से मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा व शाला विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद क्षीर सागर का श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। एवं छात्रों ने गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद जुनैद कुरैशी, एल्डरमैन नारायण साहू मनोज ठाकुर धनेश्वरी ठाकुर युवा नेता बंटी शर्मा कमलेश श्रीवास्तव अंचल प्रकाश साहू दिलेश्वर साहू एवं शाला के प्रधान पाठक मधु कान्त यदु ,सहित अन्य पालकगण व शिक्षकगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन शेष नारायण दुबे ने किया।

You cannot copy content of this page