November 22, 2024

बालोद जिले में पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुरू जानिए कैसे मिलेंगे आपको मुफ्त में पौधे

संसदीय सचिव ने पौधों से भरे वाहन को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

बालोद। गुरुवार को वन विभाग के रेस्ट हाउस में वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विविध प्रजातियों के पौधो से भरे हरियाली प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छ वातावरण तथा क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिल सके इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तुंहर पौधा, तुंहर द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इच्छुक व्यक्ति के फोन पर संपर्क करते ही घर तक मुफ्त में पौधा पहुंचा दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वन मंडल अधिकारी आयुष जैन ने बताया कि जो भी पौधा रोपण करना चाहते हैं उन्हें वितरण प्रभारी के मोबाइल नम्बर 7748005377, 9301004518, 9993740618, 7587239592 पर संपर्क करना होगा। फिर पौधा उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संभु साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र सिन्हा, उप वनमंडल अधिकारी एमपी डाहीरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी जेआर जोगन, उड़नदस्ता प्रभारी मूलचंद शर्मा, पनपाल घनश्याम मानकुर, केपी गोश्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पर्यावरण पार्क का भी भ्रमण

वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन पर्यावरण पार्क में विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भ्रमण किया। साथ ही वहाँ निर्मित एडवेंचर पार्क का आनंद भी उठाया।

You cannot copy content of this page