गोडेला में शाला प्रवेशोत्सव व अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस संपन्न
बालोद/ अर्जुन्दा | शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला गोडेला में शाला प्रवेशोत्सव व अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस विधायक प्रतिनिधि संतराम कुर्रे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीलेश साहू, सत्यवती गायकवाड़, साधना गायकवाड़, गणेश राम जांगड़े ममता गायकवाड़,भोजेश्वरी देशलहरे, कुसुम लता कुर्रे आदि की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख हिरवानी सर के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नशा से दूर रहने की समझाइ भी दी गई. समस्त स्टाफ शोभाराम देवांगन, प्रतिभा त्रिपाठी, संतोष शर्मा,दोमन लालठाकुर , व सनत देशमुख के साथ नव प्रवेशी छठवीं व पहली के बच्चों के पालकगण भी उपस्थित थे।
नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरित की गई. साथ ही शाला परिवार की तरफ से बच्चों का मुँह मीठा कराकर गुलाल लगाकर शाला में प्रवेश कराया जनप्रतिनिधि व पालकों के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देकर नव सत्र की शुरुआत की गई.