लोहारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ममता शर्मा ने की मंत्री सिंहदेव से मुलाकात

मिला हमर क्लीनिक लोहारा नगर में खोलने का आश्वासन

बालोद। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव के गुरूर ब्लॉक के बोडरा (धनेली) प्रवास के दौरान डौंडी लोहारा नगर की सक्रिय जनप्रतिनिधि नगर पंचायत उपाध्यक्ष विद्या शर्मा एवं महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ममता शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपकर विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। दोनो ने बताया पूर्व में नगर के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। जिसमे लोगों को नजदीक होने का लाभ मिलता था। अब वह नगर से 2 किलोमीटर की दूरी होने से नगर के साथ साथ बाहर से आने वाले मरीजों को अवागमन सुविधा के अभाव एवं नगर से दूर होने तथा आकस्मिक सेवा लेने में कठिनाइयां हो रही है। इस हेतु पुराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में डॉक्टर एवं टीम सुबह शाम उपलब्ध कराने निवेदन किया गया। ताकी त्वरित मरीजों को लाभ मिल सके । इस विषय को मंत्री ने त्वरित संज्ञान में लेकर हमर क्लीनिक योजना के तहत व्यवस्था लागू करवाने आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर बालोद, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा,
युवा कांग्रेस कमेटीअध्यक्ष प्रशांत बोकड़े उपस्थित थे
इस पर श्रीमती विद्या ने एवम् महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीमती ममता ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। श्रीमती शर्मा ने कहा शासकीय क्लीनिक खुल जाने से नगर नगरवासियों को लाभ मिलेगा।

You cannot copy content of this page