झुरहाटोला में महिला की हत्या, पुलिस जुटी जांच में
बालोद/ डौंडी। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम झुरहाटोला में गुरुवार की शाम को एक 70 वर्षीय महिला बसंती बाई तारम की किसी ने हत्या कर दी। शाम को घटना का खुलासा हुआ। जानकारी मिलने पर देर शाम को पुलिस भी पहुंची है। वही रात होने के कारण जांच प्रभावित हो रही है इसलिए घटनास्थल को सील करके सुबह जांच की बात हो रही है। एएसपी हरीश राठौर ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने डेली बालोद न्यूज को बताया कि अभी आरोपी का पता नहीं चल पाया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के सिर पर और गले के पास डंडे से वार कर हत्या की गई है। लाश घर के सामने मिली है।
मुहल्ले में विवाद की चर्चा
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का मोहल्ले में किसी व्यक्ति के साथ दोपहर में विवाद होने की बात सामने आई है। क्या इस हत्या के पीछे मोहल्ले की किसी व्यक्ति का हाथ है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। आपसी रंजिश की कोई बात सामने आ सकती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
Read also this news