रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 23 जून शुक्रवार से जुंगेरा में

बालोद। जुंगेरा में रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 जून से किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹10000, द्वितीय पुरस्कार 6000, तृतीय 4000 और चतुर्थ पुरस्कार ₹2000 दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। मां बंजारी क्रिकेट ग्राउंड हाई स्कूल के सामने उक्त आयोजन किया जा रहा है। जिसके आयोजक समस्त ग्रामवासी और क्रिकेट खिलाड़ी है। यह जानकारी आकाश बरप्याग ने दी।

You cannot copy content of this page