बजरंग दल ने शुरू की अच्छी पहल: अब गांवो में करेंगे रथयात्रा का आयोजन, मोखा से हुई शुरुआत

बालोद| बजरंग दल ने अब एक नया मुहिम छेड़ा है, जिन ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान जगन्नाथ की यात्रा नहीं निकाली जाती, अब हर वर्ष बजरंग दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाएगी. इस वर्ष शुरुआत ग्राम मोखा (रजोली ) से किया गया. बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन के निर्देश पर ग्राम मोखा में बजरंगदल द्वारा पहली बार यात्रा निकाली गई. अब हर साल ग्राम मोखा में भगवान जगन्नाथ का रथ यात्रा निकलेगा और जिन जिन ग्रामीण क्षेत्रों से नहीं निकलता वहां भी अब हर साल बजरंग दल द्वारा यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन के निर्देश पर ग्राम संयोजक जितेंद्र कुमार नेतृत्व में सभी बजरंगी द्वारा निकाली गई थी. रथ यात्रा सभी ग्राम वासियो द्वारा पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालोद ज़िला से महेंद्र सोनवानी, विश्व हिंदू परिषद ज़िला प्रमुख उमेश कुमार सेन, बालोद ज़िला संयोजक बजरंगदल, सतीश विश्वकर्मा ज़िला सह मंत्री , विनोद गिरि गोस्वामी धर्माचार्य , एवं गुंडरदेही प्रखंड से स्वप्निल शर्मा ज़िला सह संयोजक बजरंगदल , पंकज साहू प्रखंड संयोजक उपस्थित रहे. जिसमें सभी ग्राम वासियो द्वारा हर्ष एवं उल्लास का माहौल देखने को मिला.

मंगलवार होने के वजह से पहले बजरंगबली मंदिर में चोला चढ़ाया गया. फिर रथ यात्रा प्रारम्भ किया गया. जिसमें बजरंगी भाई कैलाश साहू ,वेदव्याश कतलम,यश श्रिवास, युवराज यादव,रूपचंद,बाबू भाई,लक्की,बग्गु,मोहित यादव बीरेंद्र साहू पुखराज देशमुख सानू देवांगन अमन देवांगन विजय साहू मनोज साहू राहुल साहू समीर साहू लाटाबोड से पुष्पेंद्र साहू पुष्पेंद्र हिरवानी, अभय टंडन समस्त बजरंगी भाई उपस्थित थे.

You cannot copy content of this page