ग्राम चिरचारी में सीमेंटीकरण निर्माण कार्य का विधायक संगीता सिन्हा ने किया भूमिपूजन,मड़ई चौक को कीचड़ से मिलेगी मुक्ति
गुरुर। गुरूर विकासखंड के ग्राम चिरचारी के मड़ई चौक में गुरुवार को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा के बाद 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीमेंटीकरण निर्माण कार्य का विधायक संगीता सिन्हा ने भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी।
भूमिपूजन के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित ग्रामीण जनों से बात करते हुए गांव की अन्य समस्या एवं विकास के संबंध में चर्चा की।
मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि भूपेश सरकार किसान और मजदूरों की सरकार है। उनके हित के लिए हमने कई योजनाएं शुरू की है। जिनके पास 1 एकड़ भी भूमि नहीं है उन्हें ₹7000 दे रहे हैं। तो वही आने वाले दिनों में किसानों को 2500 के साथ-साथ ₹3000 तक में भी धान खरीदी की जा सकती है। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया जा चुका है। जो अपने आप में बड़ी बात है। तो वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए भूपेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। गौठान में खोले जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क रोजगार की दिशा में एक अनूठी पहल साबित होगी। हमने तय कर दिया है कि इन औद्योगिक पार्कों में स्थानीय लोगों को ही रोजगार मिलना चाहिए। बाहर के लोगों को रोजगार नहीं दिया जाएगा। तो वहीं उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों से आह्वान किया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल रखा है। आप अपनी योग्यता अनुसार जिस पद के काबिल है उसके लिए आवेदन करिए और अपना भाग्य आजमाइए। कहीं ना कहीं सरकारी नौकरी लगेगी। तो वहीं अगर कहीं भर्ती में धांधली होती है तो सूचना के अधिकार से उसके सबूत जुटाए और शिकायत करिए ऐसे मामले में तत्काल कार्यवाही भी की जाएगी।
सरपंच के कार्यों की हुई सराहना
विधायक ने उद्बोधन के दौरान चिरचारी के सरपंच यशवंत पुरी गोस्वामी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने वहां की बैठक व्यवस्था और स्वल्पाहार की व्यवस्था को सराहा। कहा कि यहां व्यवस्थित तरीके से जनता जनार्दन को स्वल्पाहार परोसा जाता है। वही गांव विकास को लेकर सरपंच की तत्परता देखते ही बनती है। उनके नेतृत्व में यहां कई कार्य कराए गए हैं।
कार्यक्रम मे उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने कहा कि गांव के इस चौक में अब सीमेटीकरण होने के बाद ग्रामीणों को बारिश के दिनों में कीचड़ से राहत मिलेगी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के उपाध्यक्ष दुर्गराम सिन्हा, जनपद पंचायत गुरुर के सभापति पालसिंह भुआर्य, किसान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पारखराम साहू, सेक्टर अध्यक्ष खिलावन कुंभज, बूथ अध्यक्ष दीनदयाल खरेंद्र सहित सरपंच, उपसरपंच समस्त पंचगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।