कुसुमकसा के वार्ड तीन में चार लाख रुपयों की लागत से बनेगी नाली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
बालोद/कुसुमकसा। मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत कुसुमकसा के वार्ड क्रमांक 03 में चार लाख रुपयों की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
अध्यक्षता शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत ने की।विशेष अतिथि अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,दीपक यादव ,नितिन जैन,आसमा बेगम , इंद्राणी धनकर थे।
मिथलेश निरोटी ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि वार्ड क्र.03 के पंच नितिन जैन ने नाली ना बनने से बरसात के दिनों में पानी सड़क में बहता है वही घरों का पानी भी सड़क में आ जाने से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करने की शिकायत करते हुए नाली निर्माण की मांग रखी थी। नितिन जैन की मांग व ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत निधि से नाली निर्माण हेतु चार लाख रुपयों की स्वीकृति कराया हूँ व आज उक्त नाली का भूमिपूजन आप सब के समक्ष हो रहा है । ग्रामीणों को बरसात व घरों से बाहर आ रहा पानी नाली के माध्यम से बाहर चला जायेगा। जिससे ग्रामीणों को सड़क में पानी जमा नही होने से आने जाने में सुविधा होगी। नितिन जैन वार्ड पंच ने वार्ड वासियो के साथ मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद का नाली निर्माण की राशि स्वीकृति कराने पर आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर ,आरती यादव ,आरती परिहार ,गुंजा यादव ,रजनीबाई ,संतोषी धनकर ,अकील खान ,लोमश नेताम , इमरान खान ,केशव नेताम ,तरुण धनकर ,लोकेश सिन्हा रोजगार सहायक , सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।