अनुकरणीय पहल: कोरोना काल में बेरोजगारी से जूझने वाले सेन समाज के 118 परिवार को संसदीय सचिव ने वितरण किया 5 लाख 90 हजार रुपए का चेक
बालोद। कोरोना काल जैसी आपदा में भयावह स्थिति से गुजरने वाले सेन समाज के 118 परिवार को संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंगलवार को गुंडरदेही के सामुदायिक भवन में 5 लाख 90 हजार रुपए का चेक वितरण किया।
बता दें सेन समाज के द्वारा कोरोना काल में बेहद खराब स्थिति से गुजरने वाले परिवारों के लिए मदद की मांग की गई थी।
जिसके बाद विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से सहायता की गई। इस अवसर पर सेन समाज के द्वारा गुंडरदेही में कार्यक्रम आयोजित कर कुंवर सिंह निषाद जी का सम्मान किया गया। वहीं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रति आभार व्यक्त किया।