मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना के सामने नहीं टिक पा रही बीजेपी, विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा

बालोद। डोमेंद्र साहसी विधानसभा अध्यक्ष डोंडी लोहारा(एन.एस.यू.आई.) ने बताया कि आज की तारीख में बीजेपी के पदाधिकारियों के पास किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं है ,गोधन योजना एवं नरवा घुरवा, बाड़ी योजना के तहत प्रत्येक गांव में निर्मित गोठनों का भ्रमण कर रही बीजेपी के कार्यकर्ता ढोंग कर रहे हैं क्योंकि उनके पास किसी भी प्रकार का मुद्दा नही होने के कारण अच्छे कार्यों को भी अनदेखा कर विरोध जता रहे, बल्कि आज की परिपेक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गौ सेवक एवं गौधन के लिए गोबर खरीदी योजना लाभप्रद होने के बावजूद विरोध करना समझ से परे है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा इस योजना की प्रशंसा की गई है। केदार राजा रजक विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल को गौ संरक्षण की दिशा में काम करने वाला देश का प्रथम मुख्यमंत्री का दर्जा दिया गया है, उनकी पीठ थपथपाई गई है। उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का नारा देने वाली भाजपा ने किसानों, महिलाओं एवं युवकों को गुमराह करने का कार्य ही किया है ।भाजपा के 20 क्विंटल धान खरीदी का भी विरोध किया था। किसानों के प्रति निम्न मानसिकता का परिचय दिया था । युवा कांग्रेस के सोसल मीडिया कार्यकर्ता फिरोज कुरैसी ने कहा कि -मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस बात के लिए भाजपा को जरूर सबक सिखाएगी ,छत्तीसगढ़ में बीजेपी हर दिन गोठानों का दौरा करके उनके पोल खोलने में लगी है, बीजेपी नेता प्रतिदिन एक गोठान का निरीक्षण करके वहां की खामियों को गिना रहे हैं। गोठानों में अनियमितता को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उंगली उठाते हैं। यह सब एक सिर्फ चुनावी प्रपंच है। इसका कारण विधानसभा चुनाव का नजदीक होना है। किसी भी प्रकार का मुद्दा नहीं होने के कारण बीजेपी के कार्यकर्ता गोठान का निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले ये सब कहाँ थे। डोमेन्द्र साहसी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ ले रहे और प्रदेश के लोग सभी कल्याणकारी योजनाओ के साथ अपना जीवन यापन कर रहे, मुख्यमंत्री बघेल का तथा केबिनेट मंत्री अनिला भेडिया का आभार व्यक्त करते है, प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ ही है, और उम्मीद करते हैं कि- जनता बीजेपी को 2018 की तरह ही इस बार फिर सबक सिखाएगी ।

You cannot copy content of this page