भोइनापार में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथियों के आतिथ्य में हुआ क्रिकेट स्पर्धा का आगाज़
बालोद/लाटाबोड़। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम भोइनापार में महाकाल क्रिकेट क्लब एवं ग्राम वासियों के तत्वाधान में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का का शुभारंभ शनिवार को हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोमल सिंह विश्वकर्मा सरपंच भोइनापार, विशेष अतिथि धर्मेंद्र कुमार साहू, धनसाय ठाकुर, महासिंग तुर्याकर ,उग्रसेन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें हमेशा खेलों को खिलाड़ी भावना से खेल खेलना चाहिए। यह गांव से लेकर प्रदेश स्तर एवं देश विदेश में अपना नाम रोशन कर खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रेरित करतीं है। जिससे छोटे-छोटे खेलों से लेकर युवाओं में खेल के प्रति जज्बा देखने को मिलती है । यह आयोजन भाईचारे एवं एक एकता की मिसाल पेश को बढ़ावा देती है कार्यक्रम की शुभारंभ तैलिक चित्र पर माल्यार्पण कर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महाकाल क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार साहू एवं अन्य साथी गण ग्राम पंचायत मैदान भोइनापार में कार्यक्रम की सफल आयोजन करने तथा आसपास के ग्रामों से भी क्रिकेटर क्रिकेट खेलने के लिए उपस्थित हुए ।