रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा के समर कैंप में होगी 12 मई को पुलिस की ओर से जागरूकता की विशेष क्लास

दल्लीराजहरा। रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा में 01 मई से महीने का समर कैंप का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिससे बच्चो को शारीरिक व्यायाम, खेल की जानकारी दिया जा रहा है। जिसमें लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे है।
12 मई को वार्ड पार्षद टी ज्योति और रेलवे इंस्टीट्यूट के अथक प्रयास से बच्चो के लिए विशेष क्लास का आयोजन किया गया है। दल्लीराजहरा के सीएसपी और बालोद जिले के महिला सेल टीम द्वारा सभी को सोशल मीडिया के जरिए नाबालिक बच्चो को मोबाइल से होने वाली ठगी और अपराध के विषय में जानकारी देंगे। जो की कार्टून फिल्म या स्लाइड के जरिए से प्रोजेक्टर में दिखाने की व्यवस्था होगी। यातायात नियमों के विषय में बच्चो और पालक गण दोनो को बताया जाएगा और अन्य विषयो पर बात होगी । आयोजन सुबह 9 बजे होगा। रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा द्वारा सभी बच्चों और पालकों को उपस्थिति की अपील की गई है।

You cannot copy content of this page