भोइनापार में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
बालोद/लाटाबोड़। महाकाल क्रिकेट क्लब एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन ग्राम पंचायत मैदान भोइनापार मिडिल स्कूल के पास किया गया है,
जिसमें प्रथम पुरुष्कार 4001रुपये एवं द्वितीय पुरुष्कार 3001रुपये इसी तरह तृतीय पुरुष्कार 2001रुपये, चतुर्थ पुरुष्कार 1001 रुपये विजेताओं को प्रदान पुरस्कार प्रदान की जाएगी।महाकाल क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अभिषेक साहू,उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष युवराज साहू,सचिव अविनाश यादव,कप्तान भोलेश्वर कुमार उपकप्तान डीकेश्वर साहू, सहसचिव फलेन्द्र कुमार साहू, संरक्षक चिम्मन यादव, उप संरक्षक कामेन्द्र कुमार भावेश साहू एवं समिति के सदस्य गण कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे हुए है , क्रिकेट स्पर्धा में प्रवेश शुल्क 301रुपये रखा गया है।