शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई डौंडी ने की बीईओ जे एस भारद्वाज एवं बी आर सी सी सच्चिदानंद शर्मा से सौजन्य मुलाकात
डौंडी। 11 मई गुरुवार को वनांचल डौंडी के शिक्षा विभाग में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक इकाई डौंडी के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने बीईओ जे एस भारद्वाज एवं बी आर सी सी सच्चिदानंद शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर शिक्षको के विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया।
फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष प्रह्लाद कोसमा ने बताया की ग्रीष्म कालीन अवधि में भीषण गर्मी को देखते हुए वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर संचालित समर क्लास तत्काल स्थगित करने की मांग की गई
जिस पर दोनों अधिकारियों ने त्वरित निर्णय लेते हुए आगामी 16 जून से संचालित करने की आश्वासन दिए।
इसी तरह अन्य विषय- बकाया विभिन्न एरियर राशि हेतु आवेदन स्वीकार कर कार्यवाही करने की बात कही गई।
ग्रीष्मावकाश में सेवापुस्तिका संधारण हेतु संकुलवार समय सारणी निर्धारित कर शिविर आयोजन की सहमति बनी।
शिक्षक संवर्ग का जी पी एफ पासबुक संधारित करने के लिए शिक्षको द्वारा उपलब्ध पासबुक कार्यालय में प्रेषित करने हेतु अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया।
समस्त शिक्षको का सेवापुस्तिका सहायक सम्परिक्षक कार्यालय से सत्यापन कराने शिक्षको व संगठन एवं अधिकारियों के सहमति से क्रमशः सत्यापन कराने की विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया।
विद्यालयो द्वारा स्थायी जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु विकासखंड शिक्षाधिकारी ने संगठन को गति लाने व सहयोग की अपेक्षा रखते हुए बात रखी जिसमें संगठन ने शिक्षको को इस कार्य के लिए गति प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया।
आज के मुलाकात में अध्यक्ष- प्रहलाद कोसमा, उपाध्यक्ष- बसंतमनी साहू, सचिव- अनिल देवांगन, नकुल अलेन्द्र, नन्दू यादव, शिव कुमार चौरके, रविंद्र कुमार साहू, योगेश पवार,बुधराम चंद्राकर, नकुल हिमवार, सुरेश ठावरे, धरम पाल नायक सहित फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।