स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसुमकसा में प्रवेश के लिए लॉटरी 8 मई को

कुसुमकसा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुसुमकसा में शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में कक्षा पहली से आठवीं के प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों मैं पात्र तथा अपात्र विद्यार्थियों की छटनी उपरांत 8 मई दिन सोमवार को सुबह 10 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनप्रतिनिधियों तथा पालकों की उपस्थिति में टोकन आधारित कक्षावार पूर्ण पारदर्शिता के साथ नियमानुसार लाटरी निकाली जाएगी। साथ ही पात्र – अपात्र छात्रों की सूची शाला सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाएगी। अपात्र आवेदक आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अंकसूची की छाया प्रति के साथ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सुथार तथा ग्राम सरपंच शिवराम सिंगरामे ने शासन की इस महत्वकांक्षी योजना ‘ स्वामी आत्मानंद विद्यालय’ का भरपूर लाभ लेने वालों से अपील की एवं समय सीमा में निष्पक्ष पारदर्शिता प्रवेश हेतु उपयोग में लाई गई लाटरी प्रक्रिया को बेहतर बताया गया। प्राचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने कहा कि हमारे इस विद्यालय की उत्कृष्टता की पहचान है कि इतने सारे आवेदक आए हैं।

You cannot copy content of this page