युवासंवाद-भारत/2047 के आयोजन हेतु समुदाय पर आधारित संस्थाओें के आवेदन आंमत्रित

बालोद। मान. प्रधानमंत्री,भारत सरकार की प्रेरणा एवं मार्गदर्षन के अनुसार भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य मे एवं भारत के यषस्वी इतिहास एवं नागरिको की संस्कृतिक उपलब्धि के अवसर पर मान,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पंचप्रण का मंत्र दिया-भारत का परिदृष्य/2047अमृतकाल की अवधि में। इसी संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं इसके स्वायतषासी संगठन नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवासंवाद-भारत/2047 का आयोजन समुदाय आधारित संस्था (CBO) के माध्यम सें देश के सभी जिलों में 01 अप्रैल से 31 मई 2023 तक किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्यक्रम का नियोजन जन जिला स्तर पर विभिन्न समुदाय आधारित संस्था (CBO) के समन्वय एवं सहयोग से किया जाना है,जिला नेहरु युवा केन्द्र,के साथ हाथ मिलाकर देश के भविष्य के लिए एक सकारात्मक सोंच विकसित करें, जो कि मान,प्रधानमंत्री के पंचप्रण के अनुरुप हो।कार्यक्रम का आयोजन टाउन हाल फार्मेट विशेषज्ञ/जानकार व्यक्ति के साथ पंचप्रण पर चर्चा एवं प्रश्नावली/सत्र के माध्यम से 500 युवा प्रतिभागी के साथ होगा आयोजनकर्ता की आयोजन के पश्चात रू 20,000 (बीस हजार केवल) की राशि की प्रतिपुर्ति की जायेगी।
जो समुदाय आधारित संस्था (CBO) युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन हेतु इच्छुक है,वे गैर राजनैतिक,निर्दलीय होना चाहिए एवं उनके पास आयोजन हेतु पर्याप्त क्षमता होना चाहिए एवं संस्था के उपर किसी भी तरह के अपराधिक मामले लंबित ना हों,प्रत्येक जिले के लिए (CBO) अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते है।
निर्धारित प्रपत्र नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग कार्यालय MIG 729 पदमनाभपुर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) दूरभाष: 0788 4091045 मो. 7999551418 तक जमा करें।

You cannot copy content of this page