शासकीय प्राथमिक शाला गैंजी के बच्चों का हुआ छत्तीसगढ़ वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हुआ चयन

बालोद। निहार शांति पाठशाला फनवाला के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ वर्ड पावर चैंपियनशिप मे प्राथमिक शाला गैंजी के 4 बच्चों का चयन हुआ है। जिसमें कक्षा दूसरी की छात्रा ओजल , पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी साक्षी मेश्राम तथा नयन का चयन ब्लॉक स्तर पर तथा कक्षा पांचवी की छात्रा खिलेश्वरी कोसरिया का चयन जिला स्तर पर हुआ। शिक्षिका श्रीमती मुनमुन सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा निहार शांति पाठशाला फन वाला की यह पहल गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छा मंच है। जहां बच्चे अंग्रेजी भाषा में अपनी पकड़ बनाने में तत्पर होंगे तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। श्रीमती सिन्हा ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को इस तरह प्रशिक्षित किया कि अंग्रेजी के शब्दों को किस प्रकार छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर पढ़ा जा सकता है, जिससे बड़े से बड़ा शब्द भी आसानी से पढ़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का कारण यह था ताकि बच्चों के मन से अंग्रेजी का भय दूर हो सके तथा अंग्रेजी विषय को लेकर उनके मन में रुचि जागृत हो सके। चयनित बच्चों को देखकर दूसरे बच्चों में भी अंग्रेजी भाषा के प्रति भय दूर होगी तथा रुचि जागृत होगी। चयनित बच्चों को निहार शांति पाठशाला फनवाला की ओर से पुरस्कृत किया गया।चारों बच्चों की इस सफलता के लिए शाला के प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों तथा शाला परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page