दो हाईवा में टक्कर, एक घर में घुसा, एक पेड़ से टकराया, बाल-बाल बचे ग्रामीण
गुरूर। ग्राम पलारी के मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया। पहले तो दो हाइवा आपस में टकराए फिर इनमें से एक पेड़ से भिड़ गया तो दूसरा एक होटल नुमा घर में घुस गया। इस घटना में ग्रामीण बाल-बाल बचे। ग्रामीणों के अनुसार जय माता दी ट्रांसपोर्ट दुर्ग की गाड़ी और शिव शक्ति ट्रांसपोर्ट कुम्हली की गाड़ी बताया जा रहा है। जो आपस मे टकराने के बाद एक महमल्ला हाटल और पूर्व सरपंच पूर्णेशवर अड़ील के मकान से लगे पेड़ से टकरा गया। एक ड्राइवर को गंभीर चोट आई है ।