भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों पर नियुक्त किए पूर्णकालिक विस्तारक, 1 मई से शुरू करेंगे काम, दिया जा रहा 2 दिनों का प्रशिक्षण, देखिए बालोद जिले में किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

बालोद। भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों पर पूर्ण कालिक विस्तारक भेजेगी। विस्तारक हर बूथ तक जाएंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों को बताएंगे. बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को एक्टिव करेंगे. चुनाव के लिहाज से वोटर लिस्ट अपडेट कराने से लेकर ऐसे लोगों पर भी नजर रखेंगे जिन्हें ऐन चुनाव के समय कहीं से लाकर वोटर आईडी बनाया जा रहा है. इन विस्तारकों का राजधानी में भनपुरी स्थित पाटीदार भवन में दो दिन का प्रशिक्षण सत्र रखा गया.
बालोद जिले से इन्हें बनाया गया विस्तारक
गौतम साहू विस्तारक संजारी बालोदविधानसभा क्षेत्र, गोविंद साहू विस्तारक डौंडीलोहारा विधानसभा, संतोष कौशिक विस्तारक केशकाल विधानसभा, राकेश जोशी विस्तारक कांकेर, प्रेमलाल टोडर विस्तारक विधानसभा धमतरी, एकांत पवार विस्तारक खुज्जी विधानसभा बनाए गए।
तानाशाही कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे
प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि कांग्रेस की 3 साल की तानाशाही को उखाड़ फेंके हैं, फिर वही समय आ गया है, जब कांग्रेस की इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्णकालिक विस्तारक एक मई से जाएंगे. उन्होंने कहा, आप क्षेत्रों में जाएं और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही विश्राम करें. हमें लक्ष्य प्राप्त करना है. संघर्ष के दौरान न थकना है और न रुकना है. यह सरकार दमनकारी है और अनैतिक दबाव बनाने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन स्मरण रहे कि भाजपा संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंची है. हमने आपातकाल जैसी तानाशाही और प्रताड़ना का मुकाबला किया है और जीत हासिल की है. भूपेश बघेल या कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. कुछ भी कर लें, भाजपा का कार्यकर्ता डरने या झुकने वाला नहीं है. हम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तीन साल की तानाशाही सरकार को उखाड़ चुके हैं. अब फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को भय मुक्त करने का समय आ गया है. जनता हमारी प्रतीक्षा कर रही है.
हर बूथ तक पहुंचने का लक्ष्य

उद्घाटन सत्र में प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा कि विस्तारक युद्धवीर हैं. हर बूथ तक पहुंचना है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करना है. राज्य सरकार की असफलताओं का ब्यौरा घर घर पहुंचाना है. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ‘वर्तमान समय में भाजपा की सार्थकता तथा समय की मांग’ विषय पर केंद्रित मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बूथ मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन दिया. साथ ही, समाज के बीच रहने, देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुषों का उदहारण देते हुए सभी को प्रेरित किया. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा कैसे अन्य दलों से अलग है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि मनसा वाचा कर्मणा व्यवहार एक जैसा हो. आप विस्तारक नियुक्त हुए हैं. ये अत्यंत पुनीत कार्य है. आपने इसको लेकर मानसिकता बनाई है तो ईश्वरीय कार्य है.प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने बूथ मैनेजमेंट, बूथ सशक्तीकरण और बूथ विजय अभियान पर विस्तार से चर्चा की.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां और परिणाम विषय पर संबोधित किया. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने हर मोर्चे पर राज्य सरकार की विफलता तथा अराजकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जनता के बीच इन बातों को विस्तार से रखना है. प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के ने सोशल मीडिया, नमो एप, सरल पोर्टल, व्हाट्सएप जैसे माध्यमों के जरिए जनता के बीच सतत संपर्क बनाए रखने के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी मौजूद रहे।
ये काम करेंगे विस्तारक
हर विस्तारक को विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहना होगा। संबंधित बूथ में इलाके की तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखना होगा। शुरुआती दौर में क्षेत्र की चुनावी स्थिति, मौजूदा विधायक या विधायक के दावेदार की छवि और संभावित दावेदार, विपक्षी दलों की स्थिति, कार्यकर्ताओं के संतोष सहित अन्य मुद्दों पर फीडबैक लेकर संगठन को देंगे। इसके भाजपा के ‘सरल पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इस डाटाबेस की मानिटरिंग प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल समेत सभी विधायक व सांसद कर रहे हैं।
जानें कौन हैं विस्तारक ?
इस योजना को दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के नाम से जाना जाता है। भाजपा में विस्तारक पार्टी की आंख और कान हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कार्यकर्ता जो वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक के रूप में या फिर पार्टी के बूथ स्तर पर कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हैं, वही यह जिम्मेदारी संभालते हैं। ये पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। बाद में पार्टी के पूर्णकालिक सदस्य भी बनते हैं।