शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में 19 अप्रैल को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
बालोद ।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही में डीएसईटीएस एफआइईएम इंडस्ट्रीस् लिमिटेड भिवाड़ी हरियाणा के द्वारा 19 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुण्डरदेही ने बताया कि वर्ष 2019 से 2022 तक कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तथा एसडीसी, आईटीआई, डिप्लोमाधारी युवक एवं युवती अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। उन्होेंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।