बालोद विधायक के प्रयास से मूल बजट में शामिल हुए 117 करोड़ के 17 कार्य, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं, बनेंगे सड़क, पुल पुलिया और नहरें, देखिए लिस्ट,,,,

बालोद/गुरुर। विधायक संगीता सिन्हा के सार्थक प्रयास से संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मूल बजट 2023-24 में 117 करोड़ से अधिक के 17 कार्य सम्मिलित किए गए हैं।

जिससे विभिन्न मार्गों का जीर्णोद्धार, नहर नालियों, पुल का निर्माण और अन्य निर्माण कार्य होंगे।

किस विभाग से कितने के काम शामिल

लोक निर्माण विभाग से 20 करोड़ 80 लाख के ये काम किए गए शामिल

ग्राम रेवती नवागाँव के जुझारा नाला में उच्च स्तरीय मध्यम पुल निर्माण 54 मी0, तीन करोड़,
नेवारी कला-ओरमा-बालोद मार्ग में तांदुला नदी पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुँच मार्ग निर्माण तीन करोड़,
सनौद-डोटोपार-अरकार मार्ग निर्माण पुलिया सहित तीन करोड़,
दल्ली चौक बालोद से पाररास बालोद तक सौंदर्यीकरण एवं मार्ग विभाजक का निर्माण एक करोड़,उमरादाह-निपानी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य चार करोड़ 80 लाख,
ग्राम जुंगेरा से घुमका तक नवीन सड़क निर्माण 03 कि०मी० 2.50 करोड़,
राष्ट्रीय राजमार्ग 930 से रामनगर – रानीतराई-खेरथाडीह पहुँच मार्ग पुलिया सहित 05 कि०मी० ढाई करोड़,
सेमरकोना से साल्हेटोला मार्ग निर्माण 02 कि०मी० एक करोड़ के काम होंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग से शामिल हुए 2.42 करोड़ के काम

शास० बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर का नवीन शाला भवन निर्माण और शास० बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी का नवीन शाला भवन निर्माण शामिल हुआ है।

जलसंसाधन विभाग से बनेंगे 95 करोड़ के नहर नाली और एनिकट

महानदी प्रदायक नहर के आर.डी. 25 से 42 किमी तक जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग शाखाओं का जीर्णोद्धार एवं पक्के संरचनाओं का नवीनीकरण कार्य 30.82 करोड़, तांदुला नदी का प्रोटेक्शन कार्य पुराना रपटा से हीरापुर एनीकट तक पांच करोड़, मुल्लेगुड़ा के समीप तांदुला नदी में तटबंध निर्माण एवं सुरक्षात्मक कार्य तीन करोड़, तांदुला मुख्य नहर के दाये तरफ डाउनस्ट्रीम प्रोटेक्शन कार्य चार करोड़, दरबारी नवागाँव में स्थित डेम मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य 50 लाख, करकाभाट पथरी बाँध मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य एक करोड़,ग्राम भेजा मैदानी टारबांध का उन्नयन कार्य डेढ़ करोड़,
सिंचाई कॉलोनी गुरूर में सी.सी. रोड निर्माण, आवासीय भवनों में फर्श, दरवाजा खिड़की मरम्मत सेनीटेशन एवं नए बोर खनन पंप हाउस निर्माण 4.90 करोड़, हितेकसा डायवर्सन के हेड मरम्मत एवं नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य तीन करोड़,बेलघरी नाला में स्टाप डेम कम रपटा निर्माण 1.25 करोड़,
नेवारीकला में तांदुला नदी पर एनीकट सह रपटा पुल 10 करोड़, गोड़पाल में एनीकट निर्माण कार्य पांच करोड़, हर्राठेमा में एनीकट निर्माण कार्य पांच करोड़, तांदुला नदी पर टेकापार एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य 12 करोड़, तांदुला जलाशय वृहद परियोजना के अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी बालोद एवं आदमाबाद के आवासीय भवनों का मरम्मत एक करोड़,
तांदुला जलाशय वृहद परियोजना के अंतर्गत तांदुला मुख्य नहर में सर्विस रोड निर्माण पांच करोड़, तांदुला जलाशय वृहद परियोजना के अंतर्गत मुख्य नहर में 05 नग ड्रेनेज क्रासिंग का विस्तार एवं मरम्मत तीन करोड़ के काम शामिल हैं।

You cannot copy content of this page