शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में विदाई सम्मान समारोह मनाई

गुरुर। भेजा जंगली प्राथमिक शाला में कक्षा पाँचवीं छात्रा कुमारी रोशिका यादव को विदाई दिया गया साथ ही सहायक शिक्षक विजय सिंह साहू एवं खिलेन्द्र कुमार ठाकुर को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकुंवर भास्कर पूर्व सरपंच अध्यक्षता षड प्रकाश किरण कटेन्द्र प्रधान पाठक तथा विशेष अतिथि हेमराज कोवाची , मुरारी लाल कोवाची रहे बच्चों के द्वारा विविध साँस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति दी गई भक्ति गीत की प्रस्तुति रोशिका ने दिया गणेश वंदना जतिन , रोहण ने एवं करमा गीत की प्रस्तुति सामूहिक रूप से दिया गया मुख्य अतिथि रामकुंवर भास्कर ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार की गतिविधि शाला में संचालित नहीं हो रही थी शाला में प्रधान पाठक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र के आने के बाद से विविध शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं जो कि बच्चों की गुणात्मक उन्नयन के लिए लाभप्रद हैं इससे बच्चों की शैक्षिक स्तर में सुधार हो रहा है इस अवसर पर नीलिमा यादव , शांति हिड़को , संगीता विश्वकर्मा, गायत्री कोवाची , मीना बाई,सतरूपा बाई ,बालाराम हिड़को , कार्तिक राम गंगवंशी , नारायण सोरी , संतोष उइके , सतीश पोया , गौकरण हिड़को , गिरधारी कांगे ,दिनेश विश्वकर्मा , पेमन सेन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page