टीना दत्ता ने बताया कैसे उनके डेली लुक से प्रेरित है सोनी टीवी के ‘हम रहें ना रहें हम’ में सुरीली का लुक

रायपुर। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए ‘हम रहें ना रहें हम’ के साथ एक आकर्षक कहानी लेकर आया है, जो दमयंती और सुरीली का सफर दिखाता है। जहां दमयंती रणकगढ़ के शाही बारोट परिवार की सिद्धांतवादी और परंपरावादी मुखिया है, वहीं सुरीली आज़ाद ख्यालों वाली एक ज़िंदादिल लड़की है। बदलाव डर पैदा करता है और आमतौर पर लोग या तो इससे जूझते हैं या इससे‌ दूर भागते हैं। यह शो बदलाव का विरोध करने की इसी इंसानी फितरत में झांकता है। ज़िंदगी के करीब इस प्रेरणादायक कहानी में किट्टू गिडवानी दमयंती बारोट और टीना दत्ता सुरीली अहलूवालिया का रोल निभा रही हैं और जय भानुशाली शिवेंद्र बारोट के रोल में हैं।

अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली सुरीली ‘द ग्रामोफोन कैफे’ चलाती हैं, जिसे उनके मृत माता-पिता उनके लिए विरासत में छोड़ गए हैं, जो उनकी सबसे कीमती धरोहर है। लेकिन यह जानना बड़ा दिलचस्प है कि इस गर्ल नेक्स्ट डोर किरदार को निभाने करने के लिए, टीना दत्ता का लुक उनके अपने रोजमर्रा स्टाइल स्टेटमेंट से प्रेरित है। कूल कैजुअल और चुलबुले परिधान अपनाते हुए, टीना दत्ता ओवरसाइज़ शर्ट, टी-शर्ट और बैगी पैंट और फंकी ज्वेलरी पहनीं नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वो अपने रंगे हुए बालों के साथ हाफ बन में अपने ‘सुरीली लुक’ को पूरा करती नजर आ रही हैं।

अपने इस दिलचस्प अवतार के बारे में बात करते हुए सुरीली का रोल निभा रहीं टीना दत्ता ने कहा, “मुझे लगता है कि जो फैशन आपको कम्फर्टेबल महसूस कराता है, वही अच्छा दिखने की चाबी है। आप अक्सर मुझे ओवरसाइज़ टी-शर्ट्स और शर्ट्स के साथ बैगी पैंट पहने हुए देखेंगे। किस्मत से, शो के मेकर्स ने सुरीली को भी उसी रूप में देखा! मुझे याद है कि शो की शुरुआती बैठकों के दौरान मैं इसी तरह की ड्रेस पहनकर गई थी और टीम को ऐसा लगा जैसे सुरीली कमरे में आई हो। मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला, जो मेरे डेली स्टाइल को दर्शाता है।”

You cannot copy content of this page