शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुए हजारों युवा, हनुमान भगवान के लगे जयकारे, संसदीय सचिव ने बांटा प्रसाद

अर्जुन्दा से कमरौद तक बाइक पर निकले युवा, श्री कुंवर सिंह निषाद ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई
अर्जुन्दा। कमरौद में बड़े ही धूमधाम से भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने अर्जुन्दा से कमरौद तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रास्ते भर ग्रामवासियों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान श्री निषाद स्वयं वाहन के ऊपर चढ़ कर भगवान श्री रामचंद्र और भगवान श्री हनुमान जी के जयकारा लगाते रहे। दोपहर 3 बजे श्री निषाद ने जमीन से निकले हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद श्री निषाद अपने धर्मपत्नी श्रीमती दंतेश्वरी निषाद और दोनों बेटों के साथ मंदिर प्रांगण में भक्तों को भंडारे का प्रसादी वितरण किया। इसके बाद सह परिवार ने ग्रामीणों के साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक श्री निषाद ने कहा कि यहां पहुंचने पर आत्मीय सुख का अनुभव होता है। हमारे पूर्वज बताते हैं यहां मन्नत लेकर आने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है। यह मंदिर हमारे विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है। जहां से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।