बालोद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व मे अवैध जुआ सट्टा रोकथाम रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनंाक 05.04.2023 को विभिन्न अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाते आरोपी सुनील बारले पिता चोवराम बारले साकिन नवागांव थाना गुण्डरदेही जिला बालोद के कब्जे से विभिन्न अंक लिखे सट्टा पट्टी व नगदी 1540 रूपये बरामद कर अपराध क्रमांक 138/23 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्यवाही, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. पुकेश साहू, आर. शैलेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 339