भाजपा भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी- जगदीश देशमुख
बालोद:-
भारतीय जनता पार्टी के 43वें स्थापना दिवस को ग्राम दरबारी नवागांव बूथ क्रमांक 2 में उल्लास के वातावरण में मनाया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदीश देशमुख ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 में गठित भारतीय जनता पार्टी आज भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ।भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी जनकल्याणकारी, लोक हितैषी पार्टी है जो अखंड राष्ट्रवाद के साथ दलित, शोषित, वंचित ,पीड़ितों के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर उसके जीवन मूल्यों को ऊपर उठाने का कार्य कर रही है। हमें गर्व है कि हम ऐसे लोक हितकारी पार्टी के सदस्य हैं जिनके लिए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जे पी नड्डा,अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे ऊर्जावान देशभक्त कार्यकर्ता निरंतर अपने जीवन समर्पित किए हैं ।इस कार्यक्रम में जीवन साहू ,जागेश्वर साहू ,दयाराम साहू ,नरेंद्र साहू ,दयालु भंडारी ,माखन कौशल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।