भे. नवागांव में हनुमान जयंती महोत्सव व मानस गान सम्मेलन

बालोद। ग्राम भे. नवागांव में 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पूजन उत्सव समिति झंडा चौक के तत्वाधान में हनुमान जयंती महोत्सव व रामायण मानस गान सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें कुल पांच मंडलिया शामिल होगी। जय मां शीतला मानस परिवार भे. नवागांव, विंध्यवासिनी बालिका मानस परिवार धनेली, माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह, श्रद्धा मानस परिवार कचना, सरस्वती महिला मानस मंडली भे. नवागांव की प्रस्तुति होगी। पूजा कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी ओमप्रकाश शांडिल्य व सूर्यकांत यादव ने दी।

You cannot copy content of this page