वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को निःशुल्क CGPSC की कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा, जानिए पूरी जानकारी

बालोद। नेतृत्व साधना सामाजिक ग्रुप रायपुर के द्वारा प्रति वर्ष निचले तबके के ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा प्रवेश कोचिंग हेतु निशुल्क व्यवस्था करती है इसके तहत जिला के गुरुकुल विद्यापीठ में प्रतिवर्ष यह प्रवेश परीक्षा विद्यालय संचालक श्री कमल साहू एवं परीक्षा समन्वयक व्याख्याता रघुनंदन गंगबोईर हरीश साहू, संदीप दुबे,धनेश्वर साहू के सहयोग से आयोजित की जाती है। जिसमे इस वर्ष प्रदेश के 70 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक रूप से वंचित या भौगोलिक रूप दूरस्थ क्षेत्रों में है, उनका चयन कर CGPSC-2023 की सम्पूर्ण कोचिंग और mentoring(14 माह) निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी| CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning पर आधारित होगी | संस्था के परिसर में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की सुविधा भी होगी।

ये है चयन प्रक्रिया

Step-1: लिखित परीक्षा सभी 33 जिला मुख्यालय में बनाये हुए केन्द्रों में
Step-2: लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक विडियो कांफ्रेंस से साक्षात्कार
Step-3: चुने गए अभ्यर्थीयो के घर जाकर पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद अंतिम चयन

परीक्षा की तिथी

रविवार, 9 अप्रैल 2023, सुबह 10 से 12 बजे तक|, स्थान: सभी 33 जिला मुख्यालय केन्द्रों में, सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र का पता की जानकारी 8 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।

विगत वर्ष में जिला के अनेक चयनित प्रतिभावान विद्यार्थी इस निशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चारवाही से वाकेंद्र कुमार साहू व गुरुर विकास खंड से कुमारी रोशनी सोनवानी व अन्य का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ है जो संस्था के इस निशुल्क सेवा भाव से प्रदान किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हैं।

LEAD-36(चतुर्थ वर्ष में) के माध्यम से छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगो लिक रूप से पिछड़े 70 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को, जो प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना रखते है, बिना किसी फीस के छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने हेतु चयन के लिए 9 अप्रैल, रविवार को प्रवेश परीक्षा|

Lead-36 के सम्बंधित ?:

किसी भी वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए मुख्य चुनौती सामाजिक-पूंजी(Social Capital) का अभाव होना ही माना गया है जिस वजह बहुत से मेधावी और प्रतिभावान छात्र आर्थिक सहयोग के बावजूद, अपने आस पास सही मार्गदर्शन एवं प्रेरणा में कमी तथा व्यक्तिगत चुनौतियों को पहचान कर उन पर कार्य न कर सकने के कारण छत्तीसगढ़ पीएससी जैसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओ में पीछे रह जाते है| Lead-36 कार्यक्रम का मूल उद्देश कोचिंग के साथ-साथ परीक्षा की वर्तमान मांगो के अनुरूप छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर मार्गदर्शन और सलाह (mentoring) आधारित तैयारी करवा कर सक्षम बनाना है|
लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम: इन सब कार्यों के अतिरिक्त अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की भी व्यवस्था कैंपस में की गयी है|

नेतृत्व साधना केंद्र के बारे में ?:

यह युवाओं के द्वारा ही रायपुर में वर्ष 2020 से शुरू किया गया एक गैर-लाभकारी सामाजिक संस्थान है| यह केंद्र वर्ष 2012 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, के लम्बे अनुभवों से प्रेरित होकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू किया गया है|

प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट : www.netritvasadhana.org
प्रवेश परीक्षा की तिथि : रविवार 9 अप्रैल 2023, दिन- रविवार, सुबह 10 से 12 बजे तक
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : शुक्रवार 07 अप्रैल 2023, रात- 11:59 बजे तक
प्रवेश पत्र (admit card)डाउनलोड : 8 अप्रैल से.

You cannot copy content of this page