बालोद। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव के नेतृत्व में कांकेर सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री और बालोद के भाजपा नेता राकेश यादव, सदस्य केंद्रीय बीज प्रमाणन बोर्ड भरत मटियारा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंद कुमार ओझा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर प्रदेश के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। छत्तीसगढ़ में किसान सम्मान निधि से पात्र किसानों का वंचित होने , किसानों के फसल बीमा विषय पर चर्चा किये एवं छत्तीसगढ़ के कृषि परियोजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की । मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
Post Views: 930