हाइटेक हेल्थ: नए सत्र से मिलेगा शतप्रतिशत कैशलेश ईलाज की सुविधा

जिले के समस्त परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य जारी
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उइके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। श्री उइके ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्राथमिकताओं मंे से एक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले के समस्त परिवारों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल परिवारों को 50 हजार तक एवं बीपीएल परिवारों को 05 लाख तक की कैशलेश ईलाज की सुविधा प्राप्त होगी। डाॅ. उइके ने बताया कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों तथा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिले में संचालित सभी लोक सेवा केन्द्र के संचालकों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नये सत्र मे कैशलेश ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।