राष्ट्रीय एकता शिविर सफ़लतापूर्वक संपन्न करने वंदना को दी बधाई
बालोद। शासकीय घनश्याम सिह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका वंदना यादव पिता जगदीश यादव जो कक्षा एम.ए. राजनीति विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा है। इन्होंने 18 मार्च से 24 मार्च तक राष्ट्रीय एकता शिविर जिसका आयोजन गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में किया गया था जिसमें बालोद जिले एवं हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर सराहनीय कार्य किया है। वंदना ने बताया कि इस शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश के अलग-अलग राज्यों से अवगत कराने का प्रयास किया , शिविर में कल्चरल रैली के द्वारा छत्तीसगढ़ और विभिन्न राज्यों की पारंपरिक संस्कृतियों को आपस में जानने का मौका मिला एवं परियोजना कार्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य 12 राज्यों के स्वयंसेवक शामिल हुए थे । इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महाविद्यालय बालोद के प्राचार्य डॉ. श्रीमती श्रद्धा चंद्राकर ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय और जिले के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। बालोद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन. खरे ने भी वंदना यादव के इस शिविर के सफलतापूर्वक संपन्नता एवं सहभागिता निभाने पर हर्ष व्यक्त किए और उनको प्रोत्साहित किए तथा बालोद महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापको के द्वारा भी इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त किए साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेन्द्र कुमार साहू एवं सभी स्वयंसेवको द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया ग़या।