पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जेपीसी ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

महाराष्ट्र के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने वाला दूसरा राज्य बना छत्तीसगढ़, प्रताड़ित करने पर लगेगा जुर्माना

बालोद। मीडियाकर्मियों की प्रताड़ना और उनके साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधेयक पारित करने पर जिला प्रेस क्लब बालोद ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। गौरतलब हो कि मीडियाकर्मियों की प्रताड़ना और उनके साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधेयक पारित किया गया। जिसके बाद महाराष्ट्र के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने वाला छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है। जिला प्रेस क्लब बालोद अध्यक्ष संतोष साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून की लंबे समय से मांग की जा रही थी। मौजूदा दौर में पत्रकारिता की जो स्थिति बनी है, उस पर सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी हो जाती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है, जहां पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया गया है। पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।

● तो लगेगा 25 हजार का जुर्माना

इसके अनुसार यदि कोई निजी व्यक्ति मीडियाकर्मी को डराता है, प्रताड़ित करता है अथवा उसके साथ हिंसा करता है, तो इसके लिए छत्तीसगढ़ मीडिया स्वतंत्रता, संरक्षण एवं संवर्धन समिति होगी, जो कि प्रकरण की छानबीन करेगी। आरोप साबित होने पर ऐसे व्यक्तियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मीडियाकर्मियों का होगा पंजीयन

यदि कोई लोकसेवक जानबूझकर नियमों की अवहेलना करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा। इसी तरह मीडियाकर्मी के रूप में पंजीयन के लिए पात्र व्यक्ति के पंजीकरण में कोई व्यवधान उत्पन्न करता है, तो उसे भी 25 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। जुर्माने की राशि भू-राजस्व की तरह वसूली योग्य होगी। मीडियाकर्मियों का पंजीयन किया जाएगा।

ये कहलाएंगे मीडियाकर्मी

संपादक, लेखक, समाचार संपादक, रूपक लेखक, प्रतिलिपि संपादक, संवाददाता, व्यंग्य चित्रकार, फोटोग्राफर, वीडियो पत्रकार, अनुवादक, शिक्षु व प्रशिक्षु पत्रकार, समाचार संकलनकर्ता या जो स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अधिमान्यता के लिए पात्र हों, ये सभी मीडियाकर्मी कहलाएंगे।

धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में ये रहे प्रमुख ●

मीडिया कर्मियों के प्रति सहृदयता रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुरक्षा कानून के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में प्रमुख रूप से जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन, किशोर साहू, सचिव नितेश वर्मा, सहसचिव विकास साहू, चिमन पटेल, कोषाध्यक्ष सुप्रीत शर्मा, संरक्षकगण मोहनदास मानिकपुरी, श्रीमती मंजू शर्मा, रवि भूतड़ा, ओमप्रकाश टुवानी, अफजल रिजवी, बलराम गुप्ता, मीडिया प्रभारी नरेश श्रीवास्तव, सलाहकार संजय दुबे, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता भेष साहू, अरुण उपाध्याय, परस साहू, फुरकान खान, आरके देवांगन, राजेश सोनी, दीपक यादव, करण सोनी, राजू साहू, शंकर साहू, जगन्नाथ साहू, दीपक देवदास आदि है।

You cannot copy content of this page