शहर के बीच खड़ी कार में लगी आग…..आग लगने से मचा हड़कंप….

दादू सिंहा धमतरी। धमतरी शहर के सदर बाजार मार्ग के खुले मैदान पर रखी कार पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गया, मिली जानकारी के अनुसार सदर बाजार मठ मंदिर के पीछे खाली मैदान में पार्किंग के तौर पर रोज आसपास के लोग कार पार्क करते हैं, जहां गुरुवार को खड़ी कार पर आग लग गई,बताया जा रहा हक़ी कि कार धमतरी निवासी निशान गांधी की है, जोकि कार को लगभग एक घंटे पहले ही पार्किंग में लाकर पार्क किया था, और जिसके बाद अचानक लोगों ने कार से धुआं निकलते देखा तो, आसपास के लोगों ने तत्काल कार मालिक को सूचना दिय्या,साथ दमकल की टीम को भी सूचना दिया लेकिन दमकल की के आने से पहले कार के सामने का हिस्सा भभग रही थी, जिसके बाद दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में पा लिया गया,वही पार्क में खड़े किए कार मालिकों ने बताया कि जिस कार में आग लगी थी, उस कार के आसपास भी और कार खड़ी की गई थी, जिसको आसपास की सहयोग से तत्काल उस कार को हटाया गया, उन्होंने बताया कि अगर समय पर दमकल की टीम और आसपास के लोग सहयोग नहीं करते तो,धमतरी शहर के बीच सिटी में बड़ा घटना हो हो सकता था,लेकिन समय पर आग को काबू में पा लिया गया।

You cannot copy content of this page