हिंदू नव वर्ष के स्वागत में मां भारती की आरती में जले 100 स्थानों पर दीप

दल्लीराजहरा। सर्व धर्म समरसता समिति दल्ली राजहरा के तत्वाधान मे हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या के अवसर 100 स्थानों पर दीप प्रज्वलित कर माँ भारती की पूजा अर्चना व आरती की गई। इसी कड़ी में दल्लीराजहरा के कालीबाड़ी में भी बंगाली क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वालित कर पूरे मंदिर को सजाया गया तथा माँ भारती की आरती की गई।

इस अवसर पर बंगाली समाज के पदाधिकारी गौतम बेरा, सपन चक्रवर्ती, सजल रॉय रीना पड़्या, पुरोबी वर्मा, शिल्पी रॉय,मुनमुन सिन्हा, पूर्णिमा मंडल,समिता घोष, तृप्ति पॉल तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page