सामाजिक समारोह : रानीतराई में आयोजित कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव
साहू समाज कर्मठ व संगठित समाज है : कुंवरसिंह
देवरीबंगला । संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद रविवार को रानीतराई में आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए।
संसदीय सचिव निषाद ने मां कर्मा माता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हर्षोल्लास के वातावरण में मां कर्मा जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। साहू समाज कर्मठ, मेहनतकश तथा संगठित समाज है। समाज की उन्नति के लिए कुरीतियों तथा रूढ़िवादी परंपराओ का त्याग करें। समाज के प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो। शिक्षित समाज ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ता है। आधुनिक युग में पहले से चल रही परंपराओं व संस्कार को आगे बढ़ाना हैं। तभी समाज का विकास तेजी से होगा। साहू समाज आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी मजबूत है। इस दौरान समाज की मांग पर रानीतराई में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, देवरीबंगला साहू संघ तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र हिरवानी, परिक्षेत्रीय साहू समाज अध्यक्ष कल्याण साहू, जनपद उपाध्यक्ष पोषण लाल बनपेला, कोदूराम दिल्लीवार, दुर्गा ठाकुर, रमेश सोनवानी, अंगेश्वर ठाकुर उपस्थित थे।