दिव्यांग कमलेश निषाद को मिला 4 लाख, सीएम ने की थी घोषणा
गुरुर। विगत माह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम (जगन्नाथपुर) के तहत सीएम ने सिवनी के दिव्यांग खिलाड़ी कमलेश निषाद को चार लाख देने की घोषणा की थी। जिस पर अमल करते हुए विधायक संगीता सिन्हा के हाथों कमलेश निषाद – पिता डामन लाल निवासी ग्राम-सिवनी (पैरा ओलंपिक खिलाड़ी) को 4 लाख रु की स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष तामेश्वर साहू, टोमन साहु, प्रमोद सोनवानी, हेम धुर्वे, जितेंद्र ओझा भी मौजूद रहे।