जनपद सदस्य के नेतृत्व में जीएम से मिले लोग, काम आई गांधी गिरी
दल्लीराजहरा। बिना प्रोटोकाल के रुककर रेलवे महा प्रबंधक ने
जनपद सदस्य संजय बैस सहित अन्य लोगों से मुलाकात की।
दरअसल में जनपद सदस्य संजय बैस के नेतृत्व में व्यापारी संघ और ग्रामीण जन रेल्वे के महा प्रबंधक आलोक कुमार से कुसुमकसा से रेल्वे पहुंच मार्ग एवम कुसुम स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर और पैसेंजर ट्रेन को समय बढ़ाने की मांग लेकर कुसुमकसा रेल्वे स्टेशन महा प्रबंधक के दौरे पर पहुंचे थे। पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वे सिर्फ गाड़ी में ही लंच लेंगे। बाहर आकर नही मिल सकते ।
आप अपना मांग मुझे बता दो। मैं साहब तक पहुंचा दूंगा। पर संजय बैस जनपद सदस्य ने कहा अपनी बात हम साहब से ही मिलना करना चाहते है। यहां फिर जनपद सदस्य संजय बैस की गांधी गिरी काम आई। व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद कुचेरिया, राम जानकी सेवा सीमित के अध्यक्ष विरेंद्र सिन्हा, पूर्व उप सरपंच नितिन जैन, दिनेश जैन, कमलेश्वर सिन्हा, कमलकांत साहू, संतोष जैन, मनीष जेठवानी, डॉक्टर नसीम खान, देवेश सिन्हा, बब्बू जेठवानी आदि कड़ी धूप में पटरी के बाहर खड़े हो गए। हाथो पर फूल लेकर साहब से मिलकर ही जायेंगे कहने लगे। लोगो को कड़ी धूप पर प्रतीक्षा करते देखकर बिना प्रोटोकाल के रेलवे महा प्रबंधक आलोक कुमार आखिर उनके बीच आ ही गया। उनके ट्रेन से बाहर आते ही उपस्थित जन समुदाय ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। आलोक कुमार स्वयं धूम में खड़े खड़े जनपद सदस्य संजय बैस और उपस्थित जन से चर्चा किए। चर्चा में रेल्वे पहुंच मार्ग के कार्य शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की और बाकी विषय पर अपने अधिकारियों से चर्चा कर उनको भी करने का प्रयास करने आश्वस्त किए। जनपद सदस्य संजय बैस ने आलोक कुमार का आभार मानते हुए कहा कि बिना प्रोटोकाल के उतर कर लोगो की बात सुनना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है।