एस.आई.एस. के तहत सुरक्षाकर्मी पंजीयन ,हेतु विशेष शिविर का आयोजन

बालोद ।
कमाण्डेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी आरा, जशपुर छत्तीसगढ़ भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत रोजगार देने जिला बालोद के विभिन्न स्थानों पर माह मार्च 2023 में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पंजीयन शिविर का आयोजन देवरी थाना में 09 मार्च, अर्जुंदा थाना 10 मार्च, गुण्डरदेही थाना 11 मार्च, डौण्डीलोहारा थाना 13 मार्च, बालोद थाना में 14 मार्च, डौण्डी थाना में 15 मार्च, राजहरा थाना में 16 मार्च, मंगचुवा थाना में 17 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा जवान पुरूष के 350 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी., सीना 77-82 सेमी., वजन 56 किलोग्राम निर्धारित की गई है। इसी प्रकार सुरक्षा सुपरवाईजर पुरूष के 100 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी., सीना 77-82 सेमी. वजन 56 किलोग्राम एवं जी.टी.ओ. पुरूष अधिकारी के 100 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक (एनसीसी के लिए विशेष छूट), उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी., सीना 77-82 सेमी. वजन 56 किलोग्राम निर्धारित की गई है। भर्ती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चयनित अभ्यर्थियों को फार्म शुल्क 350 रुपए देय है।

You cannot copy content of this page