अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरप्तार कर भेजा गया जेल
डौण्डी। पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री कर्ण कुमार उके के निर्देशन में अवैध गांजा, शराब, सटटा के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के तहत थाना प्रभारी डौण्डी उपनिरीक्षक कैलाशचंद मरई के नेतृत्व में थाना डौंडी द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर दिनांक 02/03/2023 को अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री की सूचना पर थाना डौण्डी स्टाफ के द्वारा संदेही फुलसिंह ग्राम लिम्हाटोला के मकान मे रखे 1.120 कि.ग्रा. गांजा को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी फुलसिंह पिता स्व. नारायण सिंह उम्र 63 वर्ष पता लिम्हाटोला थाना डौण्डी जिला बालोद को बिक्री हेतु अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना पाये जाने पर अपराध धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया ।