पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
डौंडीलोहारा। ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में पांच दिवसीय शिव महापुराण पंडित मोहन दुबे के मुख से चल रहा था जो बुधवार को हवन पूजन कर श्री शिवाय नमस्तुभयम ग्रुप के लोग शिव महापुराण के उपलक्ष में संध्याकालीन खीर का प्रसाद वितरण कर रेंगाडबरी में शाम को महा भंडारा का आयोजन रखा गया। श्री शिवाय नमस्तुभयम ग्रुप के सदस्य गण संतोष गुप्ता बबलू साहू जयेश जैन टिकेश यदु नरेंद्र देशमुख थान सिंह रावटे सत्तु सिन्हा रितेश राजपूत डॉ निर्मल रामबिलास यादव रूद्र नारायण देशमुख रघुनाथ निषाद जागेश्वर साहू हेम कुमार रावटे पूनम देवांगन ललित साहू सुदामा यदु त्रिलोक यदु रूम लाल साहू एवं समस्त ग्रामवासी का अपार सहयोग रहा, जिसके चलते रेंगाडबरी में शिव महापुराण कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ ।