रोशिका यादव का जन्म दिन शिक्षकों एवं बच्चों ने शाला परिवार मे मनाया

गुरुर। शैक्षिक नवाचार के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भेजा जंगली में बच्चे का मनाया जन्म दिन शाला में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी रोशिका यादव का जन्म दिन मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान पाठक माशा नाहंदा आर एस यादव विशेष अतिथि विजय सिंह साहू रहे। प्रधानपाठक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार की गतिविधि शाला में नहीं हो रही थी बच्चों की गुणात्मक उन्नयन के लिए सभी तरह की गतिविधि कराई जा रही है ।जिससे बच्चों की शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके इस अवसर पर नीलिमा यादव , शांति हिड़को , हसीना मंडावी , मेला बाई उइके , विमला बाई , केशव उइके , दिनेश विश्वकर्मा , पेमन सेन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page