छत्तीसगढ़ में भी बनेगी डबल इंजन की भाजपा सरकार -देवलाल ठाकुर

बालोद। प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा देश मे हुए तीन राज्यो के उप चुनाव में में तीनों राज्य की जनता ने अपना विश्वास फिर जताया कि

और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यो पर मुहर लगते हुए त्रिपुरा मेघालय नागालेंड की जनता ने जीत पर मुहर लगाई ।

पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी ने जनता का विश्वास जीता
जीत की खुशी मनाने भारतीय जनता पार्टी मण्डल लोहारा के कार्यकर्ता डोंडीलोहारा अटल चौक काली मंदिर में एकत्र हुए ओर फटाके फोड़ के मिठाई बाट कर खुशियां मनाई प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर होरीलाल रावटे रूपेश सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष महामंत्री संदीप जैन युवा मोर्चा के शिव मसिया दिनेश जैन धीरेन्द्र टाक प्यारे निषाद धर्मेंद्र निषाद जगत पाल सिन्हा प्रीतम साहू चांदमल जैन हिम्मत देशमुख गिरधारी कॉम धंनु यादव धीरज जी यशवंत देशमुख इकबाल अरोरा चोवा राम जीवराखन कौमार्य उप सरपंच निषाद सहित सभी भाजपा की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page